I like to write and share my thoughts with others. I have created this blog to share my basic knowledge about electrical engineering in very simple way. Similarly you can read and collect useful information about electronics. Here you can learn some practical things and you can set up your own business with the help of the knowledge provided by us. Here knowledge about measurements of electrical quantities, fault finding and other electrical equipment will be shared with you. You can also learn how to make an electric switch board for house, electrical wiring, and how to connect your appliances to supply.
मुझे अपने विचारों और ज्ञान को लिखना व दुसरो से सांझा करना अच्छा लगता है । मैंने यह ब्लॉग अपने इसी विद्युत अभियन्त्रण से जुड़ी सामान्य ज्ञान को बताने के लिए बनाया है। आप यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में भी पढ़ सकते है। यहाँ ज्यादातर प्रैक्टिकल तरीके से विषयो को समझाने की कोशिश की गई है जिसे सीखकर आप अपने घर के काम व साथ ही कोई सर्विस से संबंधित व्यपार भी शुरू कर सकते है। यहाँ पर इलेक्ट्रिकल उपकरणों, मापन उपकरणों, फाल्ट पकड़ने वाले उपकरणों तथा घरो की सप्लाई के लिए बोर्ड बनाना, तथा कैसे घर की सुरक्षित वायरिंग करे और सप्लाई को उपकरणों तक कैसे पहुचाये यह सब जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मुझे अपने विचारों और ज्ञान को लिखना व दुसरो से सांझा करना अच्छा लगता है । मैंने यह ब्लॉग अपने इसी विद्युत अभियन्त्रण से जुड़ी सामान्य ज्ञान को बताने के लिए बनाया है। आप यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में भी पढ़ सकते है। यहाँ ज्यादातर प्रैक्टिकल तरीके से विषयो को समझाने की कोशिश की गई है जिसे सीखकर आप अपने घर के काम व साथ ही कोई सर्विस से संबंधित व्यपार भी शुरू कर सकते है। यहाँ पर इलेक्ट्रिकल उपकरणों, मापन उपकरणों, फाल्ट पकड़ने वाले उपकरणों तथा घरो की सप्लाई के लिए बोर्ड बनाना, तथा कैसे घर की सुरक्षित वायरिंग करे और सप्लाई को उपकरणों तक कैसे पहुचाये यह सब जानकारी प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment