स्विच का मतलब बदलना या चालू बंद करना होता है। अतः विद्युत स्विच एक इलेक्ट्रीकल डिवाइस है जो विद्युत परिपथ को ऑन-ऑफ करता है। अर्थात स्विच का प्रयोग विद्युत लोड जैसे :- विद्युत उपकरण- फैन, टीवी, फ्रिज, लैंप, कंप्यूटर को ऑन-ऑफ करने के लिए किया जाता है। स्विच विद्युत धारा को ऑन होने पर उससे जुड़े उपकरण तक पहुचने के लिए रास्ता देता है और ऑफ होने पर रोक देता है। स्विच कई प्रकार के होते है तथा उनका प्रयोग अलग अलग प्रकार के परिपथों को ऑन-ऑफ करने के लिए किया जाता है।
यहाँ एक घरेलू स्विच को समझाया गया है।
स्विच |
स्विच |
उपरोक्त चित्र में एक स्विच को दर्शाया गया है दूसरे चित्र में दो पॉइंट दिखाए गए है जिसमे एक पॉइंट से सप्लाई का फेज वायर जोड़ा जाता है और दूसरे पॉइंट से विद्युत उपकरण का फेज वायर जोड़ते है तथा उपकरण का न्यूट्रल वायर न्यूट्रल से डायरेक्ट जोड़ दिया जाता है। इस प्रकार जब स्विच को ऑन करते है तो उपकरण को सप्लाई का फेज स्विच द्वारा प्राप्त हो जाता है और विद्युत ऊर्जा सप्लाई से स्विच से होती हुई उपकरण में बहने लगती है।
switch connection |
स्विच लोड या उपकरण द्वारा खपत की जाने वाली विद्युत धारा के अनुसार कई रेटिंग में उपलब्ध होते है जैसे:- 5A, 6A, तथा 15A or 16A इत्यादि।
इसके अलावा अन्य स्विच निम्नवत है:-
पुश बटन स्विच, रोटरी स्विच, टॉगल स्विच, फुट स्विच, सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच, आइसोलेटर स्विच, लाइट स्विच, टच स्विच इत्यादि।