Showing posts with label Multi-meter. Show all posts
Showing posts with label Multi-meter. Show all posts

Multi-meter, continuity tester, meggar

मल्टीमीटर :

मल्टीमीटर एक इलेक्ट्रीकल मापन यंत्र है जो किसी परिपथ की धारा , प्रतिरोध, वोल्टेज , संधारित्रता तथा कंटीन्युटी को मापने के काम आता है। यह एनालॉग तथा डिजिटल मीटर  के रूप में आता है। इसकी सहायता से इलेक्ट्रीकल तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अंदर लगे किसी विद्युत् डिवाइस जैसे :-प्रतिरोध, कपैसिटर तथा इंडक्टर आदि के ख़राब होने के कारण पैदा फाल्ट को पकड़ा जा सकता है। 
मल्टीमीटर द्वारा किसी यंत्र की गड़बड़ी का पता आसानी से लगाया जा सकता है इसके ऊपर वोल्टेज, धारा, प्रतिरोध, सतता, कैपसिटेंस तथा ट्रांजिस्टर को नापने हेतु अलग-अलग सांकेतिक चिन्ह बनाये गए होते है जिसे देखकर आप आसानी से उस राशि को पहचान सकते है
इस उपकरण के बॉटम साइड में तीन छिद्र दिए होते है जिसके ऊपर वोल्टेज, धारा तथा कॉमन लिखा होता है मल्टीमीटर के साथ दो लीड भी आते है जो लाल और काले रंग के होते है काला रंग वाला लीड कॉमन वाले छिद्र में लगाया या प्लग इन किया जाता है तथा लाल लीड वोल्टेज या धारा नापने वाले छिद्र में प्लग इन किया जाता है
मल्टीमीटर में इक्षित राशि नापने हेतु इसके रोटरी स्विच को उस राशि पर सेलेक्ट किया जाता है फिर मल्टीमीटर के लीड को उपकरण या यंत्र के कंपोनेंट्स पर लगा कर उसकी वैल्यू या वर्किंग स्थिति ज्ञात की जाती है