MCB:
MCB का पूरा नाम मिनिएचर सर्किट ब्रेकर है। यह एक प्रोटेक्टिव डिवाइस है जो लोड या किसी परिपथ को इलेक्ट्रीकल फाल्ट (Overload & Short Circuit) की अवस्था मे ऑफ करने का काम करता है। जिससे परिपथ या लोड या इलेक्ट्रीकल उपकरण मुख्य सप्लाई से अलग हो जाता है और फाल्ट की अवस्था से बच जाता है। MCB में एक इलेक्ट्रो-मेकैनिकल मैकेनिज्म होती है जो फाल्ट की अवस्था मे MCB के कांटेक्ट को ब्रेक करके लोड अथवा इलेक्ट्रीकल उपकरण को मेन सप्लाई से अलग कर देती है।
MCB सिंगल पोल , दो पोल वाला , तीन पोल वाला या 4 पोल में आते है। इसमें एक प्लास्टिक का लीवर या स्विच होता है जिसे ऊपर नीचे करने से MCB ऑन और ऑफ की जा सकती है। इसके ऊपर वाले स्क्रू होल में मेन सप्लाई का तार जोड़ते है और नीचे के स्क्रू होल में लोड या इलेक्ट्रीकल उपकरण के तार को जोड़ा जाता है।
जैसा कि आप उपरोक्त चित्र में MCB के आंतरिक भाग को देख सकते है इसमें मुख्यतः ऑन-आफ लीवर से मूविंग कॉन्टेक्ट जुड़ा होता है । इसमे एक आर्क को बुझाने हेतु आर्क चैम्बर होता है। जिसमे MCB के कांटेक्ट के लगने और छूटने के दौरान उत्पन्न इलेक्ट्रीकल चिंगारी को बुझाया जाता है।
MCB का पूरा नाम मिनिएचर सर्किट ब्रेकर है। यह एक प्रोटेक्टिव डिवाइस है जो लोड या किसी परिपथ को इलेक्ट्रीकल फाल्ट (Overload & Short Circuit) की अवस्था मे ऑफ करने का काम करता है। जिससे परिपथ या लोड या इलेक्ट्रीकल उपकरण मुख्य सप्लाई से अलग हो जाता है और फाल्ट की अवस्था से बच जाता है। MCB में एक इलेक्ट्रो-मेकैनिकल मैकेनिज्म होती है जो फाल्ट की अवस्था मे MCB के कांटेक्ट को ब्रेक करके लोड अथवा इलेक्ट्रीकल उपकरण को मेन सप्लाई से अलग कर देती है।
MCB सिंगल पोल , दो पोल वाला , तीन पोल वाला या 4 पोल में आते है। इसमें एक प्लास्टिक का लीवर या स्विच होता है जिसे ऊपर नीचे करने से MCB ऑन और ऑफ की जा सकती है। इसके ऊपर वाले स्क्रू होल में मेन सप्लाई का तार जोड़ते है और नीचे के स्क्रू होल में लोड या इलेक्ट्रीकल उपकरण के तार को जोड़ा जाता है।
जैसा कि आप उपरोक्त चित्र में MCB के आंतरिक भाग को देख सकते है इसमें मुख्यतः ऑन-आफ लीवर से मूविंग कॉन्टेक्ट जुड़ा होता है । इसमे एक आर्क को बुझाने हेतु आर्क चैम्बर होता है। जिसमे MCB के कांटेक्ट के लगने और छूटने के दौरान उत्पन्न इलेक्ट्रीकल चिंगारी को बुझाया जाता है।
इसमे मूविंग लिवर स्प्रिंग से जुड़ा होता है और एक थर्मल एक्चुवेटर इस लिवर को फाल्ट की दशा में मूव कराकर सर्किट को ऑफ करने का काम करता है। कुछ MCB में थर्मल के साथ साथ मैग्नेटिक प्रोटेक्शन भी होता है। मैग्नेटिक प्रोटेक्शन वाले MCB में सर्किट के सीरीज में एक मैग्नेटिक कॉइल लगी होती है जो सर्किट में धारा का मान टॉलरेंस के बाहर या शार्ट सर्किट की दशा में बढ़ने से मैग्नेटाईज़ होकर मूविंग लीवर को एक्चुवेट करके ऑन से ऑफ पोजीशन में वापिस लाती है।
सर्किट के हिसाब से प्रकार: सर्किट के हिसाब से MCB सिंगल पोल, डबल पोल, ट्रिपल पोल या फोर पोल में उपलब्ध होती है। सिंगल फेज जिसमे न्यूट्रल और फेज का तार उपयोग होता है , में सिंगल पोल या डबल पोल MCB का प्रयोग कर सकते है। तीन फ़ेज़ 3 तार के लिए हम 3 पोल एमसीबी का उपयोग करते हैं। तीन फ़ेज़ 4 तार (R,Y,B,N) के लिए हम 4 पोल एमसीबी का उपयोग करते हैं।
चुनाव: MCB का चुनाव सर्किट के धारा के मान और सर्किट की संख्या पर निर्भर करता है। धारा के हिसाब से यह 6 एम्पीयर, 10 एम्पीयर, 16 एम्पीयर, 32 एम्पीयर, 64 एम्पीयर और इससे ऊपर के धारा के लिए बाजार में उपलब्ध होता है। एक सर्किट के लिए सिंगल, दो सर्किट के लिए डबल फेज, थ्री फेज के लिए ट्रिपल फेज और ट्रिपल फेज विद न्यूट्रल के लिए फोर पोल MCB बाजार में उपलब्ध है।
Fuse फ्यूज: फ्यूज का इस्तेमाल सर्किट का प्रोटेक्सन अत्यधिक धारा से करने केे लिए किया जाता है। फ्यूूूज सर्कीट के सीरीज में लगाया जाता है। यह फेज लाईन में लगाया जाता है। जब भी सर्किट करंट फ्यूज रेटिंग से अधिक प्रवाहित होगा तो फ्यूज पिघल जाएगा और सर्किट की सुरक्षा करेगा। चूँकि फ़्यूज़ तार का गलनांक कम होता है, यह सूत्र H = I²Rt (जहाँ h = ऊष्मा, I = धारा, t = समय) के अनुसार उच्च सर्किट धारा के कारण पिघल जाएगा।
फ़्यूज़ का उपयोग :- फ्यूज का उपयोग हर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट में किया जाता है। उदाहरण के लिए घरों में हम अपनी Main Supply में फ़्यूज़ का उपयोग करते हैं। ग्लास फ़्यूज़ का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में किया जाता है उदाहरण के लिए:- चार्जिंग सर्किट, इनवर्टर सर्किट, एसी सर्किट, वॉशिंग मशीन सर्किट, औद्योगिक उपकरण सर्किट आदि में।