Electronics

It is a branch of engineering which deals with semiconductors and low voltage circuits. Electronics deals with flow of electrons through various mediums and their property change with electricity. Electronics deals with low voltage active and passive circuits.

Electronics
Electronics
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की एक ब्रांच है जिसमे सेमीकंडक्टर और लो वोल्टेज सर्किट का अध्यन किया जाता है | इलेक्ट्रॉनिक्स में  पदार्थो में इलेक्ट्रान फ्लो के कारण उनके गुड़धर्म  आये बदलावों के साथ कार्य करते है | इलेक्ट्रॉनिक्स में एक्टिव और पैसिव सर्किट्स के बारे में अध्यन करते है | इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग आजकल हर डिवाइस में किया जा रहा है। 

इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग जीवन को आरामदायक और सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए बहुतायत रूप से किया जा रहा है।

सेमीकंडक्टर (Semiconductor): सेमीकंडक्टर एक पदार्थ होता है जो कंडक्टर और इंसुलेटर के बीच मे आता है। यानी इसमे इलेक्ट्रान की संख्या कंडक्टर से कम लेकिन इंसुलेटर से ज्यादा होती है।

No comments:

Post a Comment